NDDB द्वारा इस संकट वाली स्थिति में क्या कदम उठाए गए अथवा उठाने वाले हैं ?

1 post / 0 new
subhanwesh
NDDB द्वारा इस संकट वाली स्थिति में क्या कदम उठाए गए अथवा उठाने वाले हैं ?
  • हितधारकों को घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय दुग्ध बाज़ार के विषय में सूचित रखना | यह समितियों को व्यापारिक निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेगा |
  • इस वैश्विक महामारी के बाद इससे उभरने के लिए एक संगठन का आयोजन किया जा सकता है जिसमें भाग लेने इच्छुक प्रतिभागी संघ इतियादि अपने सुझाव भी रख सकते हैं कि आर्थिक चढ़ाव वापस कैसे लाया जा सकता है |
  • बहु-अनुशासिक समूह/अफसर को नियुक्त करके रुचि रखने वाली समितियों तक पहुंचाना जिससे उनका आर्थिक उद्धहार हो सके |
  • कृत्रिम गर्भधान वाले विशेषज्ञों को INAPH के द्वारा चयन करने हेतु भेजना जिससे कि इस विषय में सहायता मिल सके |
  • चारा उत्पादन के बीज का संचालन करने वाली मशीन/यंत्र से बीज प्रदान करवाने की प्रक्रिया 
  • राशन सुझाव देने वाले तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण 
  • चारा उत्पादन के सस्ते तरीके निकालने में मदद की जाएगी एवं इसके अतिरिक्त स्थानीय उपलब्ध सामाग्री से चारा उत्पादन के तरीके भी सुझाए जाएंगे 
  • EVM के विवरणिका/पोस्टर विभिन्न भाषाओं में वितरित की जाएंगी 
  • पशु चिकित्सा हेतु AAYUSH योजना, भारत सरकार, के साथ जुड़ना है 
  • NDDB के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिससे किसानों को सुझाव एवं प्रश्नोत्तर दिये जाएंगे 
  • किसानों के लिए एक app बनाया जाएगा जिससे वे अपने पशु के स्वास्थ संबंधी प्रश्न EVM से पूछ सकते हैं 
  • Covid-19 को देखते हुए NDDB गुणवत्ता चिन्न के संचालन हेतु जो प्रक्रियाएँ हैं उनमें बदलाव लाएगी और जो इससे संबन्धित हैं उन्हे उचित सूचनाएँ देगी 
  • ऑनलाइन website एवं mobile सेवाओं के नए मंच बनाएगी जिससे की ग्राहक दुग्ध सेवाओं को आसानी से पा सकें एवं डेरी समितियों से भी जुड़ सकें (e-commerce) के माध्यम से | इससे दुग्ध व्यवसाय में उन्नति भी होगी  
  • दुग्ध व्यवसाय से जुड़ी समितियों का digital विज्ञापन द्वारा ग्राहक तक उचित सूचनाएँ पहुँचने में मदद देगी 
  • अपने प्रचार हेतु जो भी समितियां विज्ञापन द्वारा विभिन्न माध्यमों से ग्राहक तक अपने उत्पाद, साफ सफाई, स्वच्छ दूध उपदान एवं ग्राहकों को सुरक्षित विभिन्न दुग्ध उत्पाद पहुँचने हेतु सूचना प्रदान करने के लिए निवेश करना चहेगे, NDDB उन दुग्ध समितियों को पूरी सहायता देगी, जैसे की सही विज्ञापन वाली एजेन्सीस इत्यादि | 
  • NDDB projects को पैसा वापस करने हेतु यदि कोई डेरी सहकारी संघ या समिति आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा खराब स्थिति में है तो NDDB उसे अधिक समय देने हेतु विचार भी कर सकती है |
  • समय बद्ध नीतियों और खर्च को नियमित करने के लिए NDDB अधिक स्पष्ट नीतियाँ बनाएगा
  • सहकारी समितियों, BOD’s, दुग्ध उत्पादक इत्यादि के लिए समय-समय पर NDDB प्रशिक्षण सेवाएँ, संवाद, आवश्यक जानकारी इत्यादि का आयोजन करता रहेगा
  • e-modules का संचालन भी करता रहेगा

उपरोक्त इन सभी बिन्दुओं पे NDDB कार्य कर रही है ।