मक्के का चारा खिलाने से फैट कम क्यों होती है। और जानवरों को संडास क्यों लगती हैं ?

1 post / 0 new
subhanwesh
मक्के का चारा खिलाने से फैट कम क्यों होती है। और जानवरों को संडास क्यों लगती हैं ?

मक्के का हरा चारा बुवाई के 40-50 दिन के अंदर काटकर खिलाने से इस अवस्था पर हरे चारे मे नमी की मात्र 80 प्रतिशत से ज्यादा होने के कारण पशु का गोबर पतला हो जाता है । इसलिए मक्के के हरे चारे को हमेशा सही अवस्था (भुट्टे आने से पकने तक) पर ही काटे जिससे पशु के दूध उत्पादन और वसा मे व्रद्धि होगी।